विश्व

रूस के गुप्त सैनिक ठिकाने आए गूगल मैप्स द्वारा सामने, तैनात दिखे रूस के हथियार

रूस और यूक्रेन की लड़ाई पिछले महीने से चल रही है जहां रूस ने यूक्रेन पर अपनी मिलिट्री के साथ हमला करा और अभी तक यह युद्ध थमा नहीं है

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में बहुत से मासूम लोगों की जान गयी है जिसमे रूस अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रूस बहुत समय से यूक्रेन को दबाना चाह रहा है लेकिन यूक्रेन अभी हार मानने को तैयार नहीं है।

बता दे की रूस और यूक्रेन की लड़ाई पिछले महीने से चल रही है जहां रूस ने यूक्रेन पर अपनी मिलिट्री के साथ हमला करा और अभी तक यह युद्ध थमा नहीं है। ऐसे में यूक्रेन द्वारा कल ट्वीट किया गया जिसमे मिलिट्री साइट्स कि तस्वीरें दिखाई गयी और उन तस्वीरो में रूस का Decrepit aircraft carrier Admiral Kuznetsov, मरमंस्की में परमाणु हथियार भंडारण आधार, रूस के उन्नत Su-57 fighter jet और रणनीतिक में हवाई अड्डे क्षेत्रों में Kurss और Kamchatka देखने को मिला ।

रिपोर्ट्स अनुसार यह सारी तस्वीरें @ArmedForcesUkr के ट्विटर अकाउंट में डाली गयी है और इस ट्वीट में दावा किया गया है की गूगल द्वारा यह सारी तस्वीरें uncensored कर दी गयी है ताकी गूगल यूक्रेनी पक्ष पर युद्ध में कदम रखने वाले Tech Giant के रूप में अब धुंधला ना रहे । साथ ही तस्वीरो में अब गूगल मैप्स द्वारा 0.5 मीटर per pixel रेसोलुशन के साथ सारे रूस के बेस दिख रहे है। लेकिन गूगल का कहना है कि वो लोगों के लिए हमेशा स्वतन्त्र रूप से उपलब्ध है और वह अपनी policy में भी बदलाव नहीं करते है।

russia base

russia base

russia base

russia base

russia base

russia base

russia base

russia base

बता दें कि गूगल के स्पोक्समैन का कहना है ‘हमने रूस में अपनी उपग्रह इमेजरी में कोई धुंधला परिवर्तन नहीं किया है।’ और यह भी बताया कि satellite और भी देशो के मिलिट्री साइट्स को दिखाती है जैसे पोर्ट्समाउथ के अपने घरेलू बंदरगाह में रॉयल नेवी के प्रमुख विमानवाहक पोत क्वीन एलिजाबेथ आदि। हालाँकि उनका मानना है कि बहुत सालो से तस्वीरें अपडेट नहीं कि जाती तो थोड़ी दिक्कत सामने आती है लेकिन उनकी Policy में कभी भी चेंज नहीं आता है।

रूस का नया चरण

मंगलवार को रूस ने नया चरण शुरू कर दिया जिससे साफ़ साबित होता है कि रूस अभी यूक्रेन पर हमला करने में बिलकुल पीछे नहीं हटने वाला। रूस द्वारा कल से पूर्वी यूक्रेन पर जमीनी हमला शुरू कर दिया गया है जिसमे वह डोनबास क्षेत्र पर अपना कब्ज़ा ज़माने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। सूचना अनुसार यह हमले सोमवार से चल रहे है जहां 300 मील (480 किलोमीटर) से लुहांस्क और डोनेट्स्क क्षेत्र पर हमला कर रहे है।

आपको बता दें कि इन हमलो को देख कर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन पर रूस ने हमला करना शुरू कर दिया है और कहा ‘‘अब हम बता सकते हैं कि रूसी बलों ने डोनबास के लिए युद्ध आरंभ कर दिया है. पूरी रूसी सेना का एक बड़ा हिस्सा इस हमले पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है.’’।

Vishalgarh Farms
यह भी पढ़े: जानें किस वजह से पेट्रोल-डीजल फ्री होने की ओर हैं विश्व के ये शहर?

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button