WHO ने दी मलेरिया की पहली वैक्सीन को मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 6 अक्टूबर बुधवार के दिन बच्चो के लिए पहले मलेरिया के टिके का उपयोग करने की सिफारिश की, और संगठन ने इसे बच्चों के स्वास्थ्य और मलेरिया को नियंत्रण में लाने के लिए काफी कारगर बताया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 6 अक्टूबर बुधवार के दिन बच्चो के लिए पहले मलेरिया के टिके का उपयोग करने की सिफारिश की, और संगठन ने इसे बच्चों के स्वास्थ्य और मलेरिया को नियंत्रण में लाने के लिए काफी कारगर बताया है।
बता दे RTS, S/AS01 मलेरिया वैक्सीन की सिफारिश घाना, केन्या और मलावी में चल रहे एक पायलट कार्यक्रम के नतीजों पर आधारित है, जिसकी साल 2019 में शुरुआत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक WHO के महानिदेशक (Tedros Adhanom Ghebreyesus) टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि मलेरिया को रोकने के लिए टिके का इस्तेमाल करके हर साल कई जाने बचाई जा सकती है लेकिन कोरोना वैक्सीन की तरह, यह एकमात्र टूल नहीं है. मलेरिया के खिलाफ टीकाकरण बेडनेट या बुखार की देखभाल सहित अन्य उपायों की जरूरतों को प्रतिस्थापित या कम नहीं करता है उन्होंने यह भी कहा कि वह इस दिन का इंतजार कर रहे थे जब मलेरिया जो कि प्राचीन और भयानक बीमारी है उस को मिटाने के लिए टिके का इस्तेमाल किया जाये।
दरअसल मलेरिया संक्रमण मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है और इसमें ठंड, जुखाम और फ्लू जैसी बीमारी जैसे लक्षण पाए जाते है अगर इसका इलाज जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो इसके संक्रमण से मौत भी हो सकती है कही ना कहि ऐसे में वैक्सीन आने से लोगों को बड़ी रहत मिलेगी।
यह भी पढ़े: ताइवान की सीमा में घुसे चीन के 56 फाइटर प्लेन, स्थिति बिगड़ी